28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: शादी का झांसा देकर यौन शोषण, दूसरे से विवाह की तैयारी

Giridih News: भनक लगते ही पीड़िता ने थाना में केस दर्ज कराया, युवक फरार

Giridih News: शादी का झांसा देकर लंबे समय से यौन शोषण करने के बाद युवक की दूसरी युवती से शादी रचाने की तैयारी पर पीड़िता ने पानी फेर दिया. युवक की करतूत की भनक लगते ही पीड़िता ने बेंगाबाद थाना पहुंच कर मामला दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस तत्काल पहल करते हुए उक्त युवक की गिरफ्तारी में जुट गयी. इधर, पुलिस के हरकत में आते ही युवक की शादी रुक गयी और वे फरार हो गये. मामला है हीरोडीह थाना क्षेत्र के चिरूडीह जमडीहा का. पीड़िता बेंगाबाद पंचायत के एक गांव की रहने वाली है. पीड़िता ने पुलिस को दिये गये आवेदन में कहा है कि उक्त गांव के युवक सुभाष सिंह का यहां रिश्तेदार रहता है. रिश्तेदार के यहां आने जाने के क्रम में उसकी जान पहचान हुई, जो बाद में प्यार में बदल गया. इस दौरान युवक ने शादी का प्रलोभन देकर उसका यौन शोषण किया. बताया कि वर्ष 2022 में उसके साथ यौन शोषण की शुरुआत हुई थी. इस बीच युवक उसके साथ शादी रचाने की बात पर कायम था. इधर, पीड़िता को पता चला की युवक किसी दूसरी युवती के साथ बुधवार को शादी रचाने वाला है. इसकी जानकारी मिलने के बाद पीड़िता के पांव तले जमीन खिसक गयी. वह तुरंत बेंगाबाद थाना पहुंची और आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. इधर, आवेदन मिलने के बाद थाना में कांड संख्या 63/25 के तहत केस दर्ज कर लिया गया. वहीं हीरोडीह पुलिस को इस बात की जानकारी दी गयी. पुलिस टीम युवक की गिरफ्तारी में जुट गयी है. इधर, शादी की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे परिजनों व युवक को भी केस दर्ज होने की जानकारी मिल गयी. गिरफ्तारी से बचने के लिए युवक फरार हो गया. वहीं घर में शादी की तैयारी धरी-की-धरी रह गयी. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद युवक घर से फरार हो गया है. उसकी गिरफ्तारी में पुलिस जुट गयी है, वहीं पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel