Giridih News : शहनाज खातून के पिता अकबर के मुताबिक छह वर्ष पूर्व में शहनाज का निकाह तिसरी प्रखंड के मनसाडीह के मंजूर अंसारी के साथ हुआ था. पिछले कुछ वर्षों से वह चकाई प्रखंड के गगनपुर में घर बनाकर रह रहा था. बताया कि निकाह के बाद जुड़वा बच्चे को जन्म के बाद भी मंजूर अक्सर उसके साथ मारपीट करता था. इसको लेकर पंचायत व थाना में शिकायत भी की गयी थी. समझौता होने के बाद शहनाज को लेक मंजूर कोलकाता में रहने लगा. वहां वह शहनाज को खाने-पीने का सामान देने में आनाकानी करने लगे. इसी दौरान उसकी बेटी को पता चला कि उसके शौहर का एक लड़की के साथ अवैध संबंध है, जिसका उसने विरोध करना शुरू किया.
मुहर्रम मनाने मायके आयी थी शहनाज
मृतका के पिता का कहना है कि मुहर्रम लेकर मंजूर व शहनाज शनिवार को कोलकाता से बैरिया आये. मंजूर ने शहनाज को बताया कि बैरिया में ही मुहर्रम मनायेंगे, लेकिन शनिवार को वह शहनाज व बच्चों को छोड़कर कहीं चला गया. इसके बाद सोमवार की शाम में वापस बैरिया आया और घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. घटना की सूचना पर हीरोडीह के थाना प्रभारी महेश चंद्र व एएसआई धंजीव कुमार सिंह गांव पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के मायके वाले पति व ससुराल पक्ष के सदस्यों के द्वारा हत्या कर देने का आरोप लगाया है. मामले की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है