निर्जला एकादशी होने के कारण महिलाओं की भारी भीड़ दिनभर देखी गयी. बिना अन्न जल के श्रद्धालु इस तपती दोपहर में भी झारखंडधाम आकर पूजा अर्चना में लीन रहे. पूजा के बाद झारखंडधाम में ही कुछ लोग रूक गए. श्रद्धालु उपवास पर हैं. शनिवार की सुबह उपवास तोड़ने के पूर्व देवाधिदेव महादेव का दर्शन और पूजन करेंगे. इसलिए शनिवार की सुबह को भी भीड़ जुटने की संभावना है. बताया गया कि शनिवार की सुबह शर्बत और भंडारे की व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए की जा रही है. निर्जला एकादशी को लेकर पंडा समाज के राहुल आनंद पंडा, पंकज पंडा, नरेश पंडा, राजेंद्र पंडा, सोनू पंडा, अंकित पंडा, आशुतोष पंडा, महेश पंडा, टिंकू पंडा तैयारियों में जुटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है