डीएवी सीसीएल में राष्ट्रीय वार्षिक खेल महोत्सव झारखंड प्रक्षेत्र एच 2025-26 का हुआ उद्घाटन
क्लस्टर लेवल सात के विभिन्न डीएवी स्कूलों के 400 छात्र-छात्राएं ले रहे हिस्सा
डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल गिरिडीह के प्रागंण में शनिवार को दो दिवसीय राष्ट्रीय वार्षिक खेल महोत्सव (क्लस्टर लेवल सात) का आगाज हुआ. इसमें झारखंड प्रक्षेत्र ‘एच’ के विद्यार्थी विभिन्न खेल प्रतियोगिता में शामिल हुए. खेल महोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी जी एस मीणा ने दीप प्रज्जवलित व आसमान में गुब्बारा छोड़कर किया. परियोजना पदाधिकारी श्री मीणा ने खिलाड़ियों को टीम भावना से खेलने की प्रेरणा दी. कहा कि खेल तनाव को दूर कर विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करता है. डीएवी सीसीएल के प्राचार्य ओपी गोयल ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि खेल विद्यार्थियों में सामाजिकता की भावना विकसित करता है. सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी प्रवीर हाजरा ने कहा कि खेल विद्यार्थियों को लाजवाब बनता है. उद्घाटन समारोह में विद्यालय के बच्चों ने नृत्य व डीएवी गान प्रस्तुत किया.बास्केटबॉल, फुटबॉल, कबड्डी और क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग ले रहे प्रतिभागी
मार्च पास्ट व रंगारंग कार्यक्रम के साथ खेल प्रतियोगिता शुरू हुई. महोत्सव में विभिन्न डीएवी स्कूलों के लगभग 400 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान बास्केटबॉल, फुटबॉल, कबड्डी व क्रिकेट का आयोजन हुआ. डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल के प्राचार्य, सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने इस दो दिवसीय खेल महोत्सव को सफल बनाने के लिए रात दिन मेहनत कर बच्चों को सारी सुविधा प्रदान करवाने का कार्य किया. उद्घाटन समारोह में सीसीएल गिरिडीह की डिप्टी पर्सनल मैनेजर सुप्रिया कुमारी सहित विभिन्न डीएवी स्कूलों से आये प्राचार्यों में प्राचार्य विजय कुमार, प्राचार्य सचिन गर्ग, प्राचार्य योगेश्वर शर्मा, प्राचार्य दिलीप सिंह, नुरूल होदा उपस्थित थे. इस खेल महोत्सव के मुख्य संरक्षक सहायक क्षेत्रीय निदेशक पी हाजरा गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित थे. बता दें कि इस खेल महोत्सव में डीएवी सीसीएल, डीएवी ऊर्जानगर गोड्डा, डीएवी महेशपुर पाकुड़, एसआरके डीएवी सरिया, जीडी डीएवी सतर देवघर, डीएवी गोकुलपुर पाकुड़ के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं. इसका समापन 20 जुलाई को होगा.पहले दिन के मैच में इन्होंने मारी बाजी
कबड्डी :
अंडर 14 बालक वर्ग में डीएवी उर्जानगर, अंडर 17 बालिका में एसआरके डीएवी सरिया, अंडर 17 बालक में एसआरके डीएवी सरिया, अंडर 19 बालक में डीएवी ऊर्जानगर,फुटबॉल :
अंडर 14 बालक वर्ग में डीएवी उर्जानगर,हैंडबॉल:
अंडर 19 बालिका वर्ग में डीएवी उर्जानगर, अंडर 14 बालक वर्ग में जीडी डीएवी सतर, अंडर 14 बालिका में जीडी डीएवी सतर, अंडर 19 बालक में डीएवी ऊर्जानगर,क्रिकेट:
अंडर 19 बालक वर्ग में डीएवी उर्जानगर, अंडर 17 बालक में डीएवी सीसीएल, अंडर 14 में डीएवी गोकुलपुर,बास्केटबॉल:
अंडर 19 बालिका वर्ग में डीएवी सीसीएल, अंडर 17 बालक में जीडी डीएवी सतर ने पहले दिन का मैच अपने नाम किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है