प्रखंड सह अंचल कार्यालय में भाजपा की ओर से राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार, लूट व अपराध के खिलाफ धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. इस में मुख्य रुप से धनवार के विधायक बाबूलाल मरांडी उपस्थित थे. श्री मरांडी ने कहा कि आज राज्य सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी है. प्रखंड सह अंचल कार्यालय व थाना में भी गरीबों का काम नहीं हो पा रहा है.
बालू टेंडर नहीं होने पर उठाया
क्षेत्र में बालू का टेंडर सरकार के द्वारा नहीं हुआ, जबकि बालू उठाने से रोका जा रहा है. आखिर लोग अपना मकान कैसे बनायेंगे, इसका जवाब सरकार को देना चाहिए. कहा कि राज्य में शिक्षा की स्थिति बद से बदतर है. विद्यालयों में शिक्षक नहीं हैं. सरकार छात्र छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है. सरकार स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दे पा रही है. परीक्षाएं हो रही हैं पर पेपर लीक हो जा रहा है. इससे छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया है. कहा कि इन मुद्दों को लेकर प्रशासन नहीं चेता तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा. जरूरत पड़ी तो प्रखंड मुख्यालय में ताला भी लगाया जाएगा. मौके पर मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद, श्रीराम यादव, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, नवीन कुमार, अमरदीप निराला, देवनंदन सिन्हा, अंकज सिंह, मनोज यादव, प्रह्लाद सिंह, विशाल पांडेय, कॉंग्रेस यादव, राजेन्द्र चौधरी, प्रकाश पंडित, सौदागर साव, इंद्रदेव यादव, अनुरूपा देवी समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है