21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :खिलाड़ियों ने दिया ‘नशे से दूरी, खेल से दोस्ती’ का संदेश

Giridih News :डीसी सह जिला दंडाधिकारी रामनिवास यादव के निर्देशानुसार रविवार को जिला खेल कार्यालय द्वारा आयोजित निषिद्ध मादक पदार्थों के विरुद्ध जिलास्तरीय जागरूकता कार्यक्रम के दूसरे दिन क्रॉस कंट्री दौड़, रस्सा-कस्सी तथा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

निषिद्ध मादक पदार्थों के विरुद्ध जिलास्तरीय जागरूकता कार्यक्रम का दूसरा दिन

कंट्री दौड़, रस्सा-कस्सी व कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

डीसी सह जिला दंडाधिकारी रामनिवास यादव के निर्देशानुसार रविवार को जिला खेल कार्यालय द्वारा आयोजित निषिद्ध मादक पदार्थों के विरुद्ध जिलास्तरीय जागरूकता कार्यक्रम के दूसरे दिन क्रॉस कंट्री दौड़, रस्सा-कस्सी तथा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इन गतिविधियों ने युवाओं में टीमवर्क, अनुशासन व नशामुक्त जीवन के संदेश दिया. जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बारला स्वयं ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. उन्होंने प्रतिभागियों को नशा विरोधी अभियान से जुड़ने और खेलों के माध्यम से जीवन को सकारात्मक दिशा देने का संदेश दिया. क्रॉस कंट्री रेस में में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. प्रतिभागियों ने ‘नशे से दूरी, खेल से दोस्ती’ का संदेश देते हुए पूरे जोश के साथ रेस पूरा किया. रेस गिरिडीह स्टेडियम से शुरू होकर आसपास के क्षेत्र होते हुए स्टेडियम आकर समाप्त हुआ.

रस्सा-कस्सी में खिलाड़ियों ने दिखायी सामूहिकता

रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता में टीम भावना और सामूहिक शक्ति का प्रतीक रहा. यह प्रतियोगिता ना सिर्फ रोमांचक रही, बल्कि इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों ने भी एकजुटता और संयम का प्रदर्शन किया. कबड्डी मैच में गिरिडीह जिला स्थित सभी प्रशिक्षण केंद्रों की टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. खिलाड़ियों ने कौशल, रणनीति और अनुशासन का परिचय दिया. दर्शकों ने भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. प्रियंका कुमारी व उनकी टीम ने प्रतियोगिता के सफल संचालन में भूमिका निभायी. 150 से अधिक खिलाड़ियों और प्रशिक्षुओं ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया. इसमें जिले के विभिन्न खेल प्रशिक्षण केंद्रों से आये युवाओं की सक्रिय भागीदारी रही. संचालन में जिला खेल कार्यालय के सभी कर्मी, जिला खेल समन्वयक, जिला पर्यटन विशेषज्ञ, प्रशिक्षण केंद्रों के प्रशिक्षक व गिरिडीह स्टेडियम के सभी कर्मचारियों की भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel