23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: छह माह पूर्व सड़क निर्माण की रखी थी आधारशिला, काम शुरू नहीं

Giridih News: मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत जमुआ प्रखंड के टीकामगहा पंचायत क्षेत्र के गोपीडीह मुख्य सड़क से सकरडीहा तक जानेवाले पथ के निर्माण का शिलान्यास पिछले साल 11 अक्टूबर को कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी व तत्कालीन विधायक केदार हाजरा ने संयुक्त रूप से बड़े तामझाम से किया था. ग्रामीणों को उम्मीद थी कि अब उन्हें जर्जर सड़क पर चलने से मुक्ति मिल जाएगी, मगर अब तक इसका कार्य शुरू नहीं होने से उनके सभी अरमान धरे के धरे रह गये हैं.

सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है. बताते चलें कि यह सड़क प्रखंड से पंचायत मुख्यालय को जोड़ती है. इसके अलावा यह सड़क प्रखंड मुख्यालय से मिर्जागंज मुख्य मंडी को भी जोड़ती है. इसकी बदहाली के चलते लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है.

प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता कर चुके हैं इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व, आजादी काल से अब तक यहां नहीं हुआ कोई काम

गौरतलब है कि आजादी के काल से इस सड़क पर मिट्टी मोरम छोड़कर कोई कार्य हुआ ही नहीं. यह दुर्भाग्य तब है जब झारखंड के बड़े से बड़े वरिष्ठ नेताओं ने इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है. इसमें झारखंड पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी वर्ष 2004-2006 और 2006 से 2009 तक सांसद रहे. 2014 में डॉ रवींद्र राय, 2019 से अब तक केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी कोडरमा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीतती आ रही हैं. वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में सकरडीहा मतदान संख्या 235 में 615 वोट में से 417 वोट भाजपा उम्मीदवार अन्नपूर्णा देवी के पक्ष में लोगों ने दिया था. इसके बाद भी ग्रामीणों काे जर्जर सड़क से होकर गुजरना पड़ रहा है. कोडरमा से जितने भी सांसद बने, उन सभी ने ग्रामीणों को छलने का काम किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel