21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :लिंग निर्धारण के चिकित्सीय तकनीकों का दुरुपयोग रोकें : डीसी

Giridih News :डीसी रामनिवास यादव ने सोमवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट से संबंधित बैठक की. इसमें जिले में अल्ट्रासाउंड क्लीनिक/सेंटर, पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत रजिस्टर्ड क्लीनिक, पिछले बैठक में लिये गये निर्णय का अनुपालन, नये अल्ट्रासाउंड केंद्र के लिए प्राप्त आवेदन व रिन्युअल को लेकर कमेटी की मंत्रणा आदि पर विचार किया गया.

डीसी रामनिवास यादव ने सोमवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट से संबंधित बैठक की. इसमें जिले में अल्ट्रासाउंड क्लीनिक/सेंटर, पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत रजिस्टर्ड क्लीनिक, पिछले बैठक में लिये गये निर्णय का अनुपालन, नये अल्ट्रासाउंड केंद्र के लिए प्राप्त आवेदन व रिन्युअल को लेकर कमेटी की मंत्रणा आदि पर विचार किया गया. डीसी ने गिरिडीह जिला में बिना लाइसेंस के संचालित क्लीनिक के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर छापेमारी दल का गठन करते हुए अभियान चलाने वआवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया, ताकि ऐसी क्लिनीक को बंद कराया जा सके.

कमेटी गठित करें जांच

उन्होंने कहा कि अवैध रूप से संचालित क्लिनिक के विरुद्ध एक कमेटी बनायी जाये, जिसमें एसडीओ, एसडीपीओ, संबंधित ब्लॉक के एमओआइसी को शामिल हों. कमेटी समय-समय पर औचक निरीक्षण कर क्लीनिक का जांच करेगी और रिपोर्ट देगी. बैठक में डीसी ने आइइसी के तहत लगाये जा रहे बैनर, होर्डिंग्स की जानकारी प्राप्त की. उन्होंने प्लान पर चर्चा कर प्रखंड व जिलास्तर पर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया. डीसी ने नये अल्ट्रासाउंड केंद्र को लेकर प्राप्त आवेदन की उचित समीक्षा के बाद देने की बात कही. कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुहिम के तहत जिले में लिंग अनुपात में सुधार का प्रयास जारी है. प्रसव पूर्व लिंग चयन के तकनकी दुरुपयोग पर रोक लगायें, ताकि लिंगानुपात सुधार हो सकी. बैठक में अपर समाहर्ता विजय सिंह बिरूआ, सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एपीएन देव, डॉ सोहेल अख्तर, मेघा शर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel