तेज आंधी के दौरान राहगीरों को भी काफी परेशानी का समाना करना पड़ा. उन्होंने इधर-उधर सुरक्षित जगहों पर रुककर जान बचायी. इधर, बेंगाबाद के सभी फीडरों में बिजली व्यवस्था भी चौपट हो गयी. वहीं बेंगाबाद चौक स्थित एसबीआई शाखा में लगे सोलर पैनल उखड़ कर नीचे गिर गये.
सोलर पैनल के नीचे दबकर आधा दर्जन गाड़ियां क्षतिग्रस्त
बैंक का सोलर पैनल गिरने सेबाहर खड़ी आधा दर्जन बाइक दबकर क्षतिग्रस्त हो गयीं. इसमें चार बैंक कर्मियों और ग्राहकों की बाइक शामिल है. इधर सोलर प्लेट को भी नुकसान होने की बात बैंक कर्मियों ने बतायी है. सोलर प्लेट क्षतिग्रस्त होने और बिजली बाधित होने से बैंक के कामकाज पर भी मंगलवार से असर पड़ने की आशंका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है