Giridih News : डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल गिरिडीह में शुक्रवार को बच्चों को योग के महत्व की जानकारी दी गयी. पतंजलि हरिद्वार से आये स्वामी विश्व देव, स्वामी कौशल देव, भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी रामजीवन पांडेय, जिला प्रभारी नवीनकांत व युवा भारत के जिला प्रभारी रणधीर कुमार गुप्ता ने योगासन एवं प्राणायाम के संबंध में बचाया. करें योग और रहे निरोग का संदेश. प्राचार्य ओमप्रकाश गोयल ने कहा कि योग से जुड़कर अपना जीवन रोग मुक्त रख सकते हैं. संचालन विश्वनाथ घोषाल ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पतंजलि परिवार ने स्कूल के प्रति आभार जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है