युवा वर्ग में बढ़ते नशे की लत को छुड़ाने के लिए बगोदर में सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को रैली निकाली. इसमें बगोदर के कन्या उच्च विद्यालय और पोखरिया उच्च विद्यालय के छात्रों से भाग लिया. कन्या उच्च विद्यालय की छात्राओं ने स्कूल कैंपस से जागरूकता रैली निकाली. बगोदर बाजार का भ्रमण कर पुन: रैली स्कूल पहुंची. छात्राओं ने शीशी बोतल तोड़ दो, दारू पीना छोड़ दो, कुछ पल का नशा, जीवन भर की सजा सरीखे नारा लगाया. विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ धनेश्वरी कुमारी ने नशा का प्रचलन बढ़ने से हो रही परेशानी पर अपनी बात रखी. रैली में हेमलाल यादव, नंदलाल राणा, कुमारी बसंती, संदीप कुमार जायसवाल, प्रीति कुमारी, जितेंद्र बरनवाल, मुनिया कुमारी व छात्राएं शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है