पुलिसिंग प्रणाली को लेकर स्कूली बच्चों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सोमवार को गिरिडीह नगर थाना परिसर में ओपेन माइंड वर्ल्ड स्कूल के छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में लगभग 50 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार ने सभी विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें थाना परिसर का भ्रमण कराया. इस दौरान छात्रों को थाना के विभिन्न हिस्सों जैसे सीरिस्ता, हाजत, ऑफिस कक्ष, ऑडी ऑफिसर का कक्ष, रिकॉर्ड रूम, बाल सुधार कक्ष तथा थाना प्रभारी कक्ष की जानकारी दी गई. थाना प्रभारी ने बच्चों को बताया कि थाना में आने वाले फरियादियों की बातें सबसे पहले ओडी में तैनात पदाधिकारी सुनते हैं. इसके बाद मामला दर्ज कर उसे संबंधित पदाधिकारी को सौंपा जाता है और मामले के अनुसार कार्रवाई की जाती है. छात्रों को एफआईआर दर्ज होने की प्रक्रिया, केस डायरी, जांच प्रणाली और थाने में कार्यरत कर्मियों की भूमिकाओं के बारे में भी विस्तार से समझाया गया.
आम जनता का मदद भी करती है पुलिस
थाना प्रभारी ज्ञान रंजन ने बताया कि बच्चों को यह समझाना जरूरी है कि पुलिस सिर्फ अपराधियों को पकड़ने का ही नहीं, बल्कि आम जनता की मदद करने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का भी कार्य करती है. उन्होंने यह भी बताया कि गिरिडीह के एसपी डॉ विमल कुमार के निर्देश पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, ताकि बच्चों में पुलिस को लेकर सकारात्मक सोच विकसित हो. कार्यक्रम के दौरान यह भी बताया गया कि पुलिस कैसे दिन-रात गश्ती करती हैं और कानून व्यवस्था बनाये रखने में लगातार सक्रिय रहती है. इस मौके पर महिला थाना प्रभारी दीपमाला कुमारी, नगर थाना के एसआई एनुल हक़ खां, विक्रम कुमार सिंह, एएसआई फागुनाथ सोरेन समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है