डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल गिरिडीह में हुआ कार्यक्रम
डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल के एटीएल सभागार में सोमवार को विद्यालय प्रबंधन एसबीआई महेशलुंडी शाखा ने विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों को सम्मानित किया. सम्मानित होने वाले वैसे विद्यार्थी थे, जिन्होंने जेइइ और नीट की परीक्षा में सफलता प्राप्त की. प्राचार्य ओमप्रकाश गोयल ने एसबीआई के शाखा प्रबंधक विपिन कुमार झा, वरीय अधिकारी आदर्श कुमार, सभी सफल विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों का स्वागत किया. प्राचार्य ने एसबीआई को धन्यवाद दिया और कहा कि उन्होंने सफल विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन करने का काम किया है. बच्चों को भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा बच्चे अपने कार्य क्षेत्र में दृढ़-संकल्प और अनुशासन के साथ लगे रहेंगे, तो लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकेंगे. एसबीआई के शाखा प्रबंधक व वरीय अधिकारी ने यश प्रसाद,आसिफ अली, नज्जत आफरीन, श्वेता नारायण देव, विपुल अम्बष्ट, हर्ष कुमार, सौरभ कुमार सिंह, अदिति, मो रेहान, शिप्रा कुमारी और अभिजीत तनय शामिल को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया. संचालन सुपरवाइजरी हेड शबाना रब्बानी ने किया. सभा में वरिष्ठ शिक्षिका शाश्वती मुखर्जी और काकोली साहा मौजूद थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है