22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sports News : सुब्रतो कप: 2-1 के अंतराल से सनबीम सन सिटी ने मैच को किया अपने नाम

Sports News : सलूजा गोल्ड स्कूल में चल रहे सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का चौथा दिन भी काफी रोमांचक रहा. लीग मैचों की शृंखला में बुधवार को सिर्फ दो मैच ही हुए. अभी तक हुए मैच के आधार पर सनबीम स्कूल सन सिटी वाराणसी, नोबेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डीपीएस वाराणसी और विष्णु भगवन पब्लिक स्कूल सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुके हैं.

सलूजा गोल्ड स्कूल में चल रहे सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का चौथा दिन भी काफी रोमांचक रहा. लीग मैचों की शृंखला में बुधवार को सिर्फ दो मैच ही हुए. पहला मैच डीपीएस वाराणसी और नोबेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बीच खेला गया, इसमें एक बार फिर दोनों टीमों में कड़ी टक्कर देखने को मिली. लम्बे समय तक कोई भी टीम एक गोल नहीं कर पायी. फिर शेष 15 मिनट में दोनों टीमों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हुए सिर्फ एक गोल किया और मैच टाई हो गया. दूसरा मैच सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल और सनबीम सन सिटी के बीच खेला गया. जिसमें सनबीम सन सिटी ने दो गोल दागे. वहीं सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल सिर्फ एक ही गोल कर पायी और इस तरह यह मैच 2-1 के अंतराल से सनबीम सन सिटी ने यह मैच अपने नाम कर लिया.

सेमीफाइनल आज

पिछले चार दिनों के मैच पर नजर डाले तो सनबीम स्कूल सन सिटी वाराणसी, नोबेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डीपीएस वाराणसी और विष्णु भगवन पब्लिक स्कूल ने अपने कुशल नेतृत्व और रक्षा प्रणाली के आधार पर विरोधी टीम भारी शिकस्त दी है और इस तरह से इन टीमों ने जीत का बिगुल बजाते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. गुरूवार को सेमीफाइनल खेल जायेगा. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि सुब्रतो कप एक प्रतिष्ठित अंतर-विद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट है जो हर साल नई दिल्ली, भारत में आयोजित किया जाता है. यह भारतीय वायु सेना द्वारा आयोजित किया जाता है और इसका नाम एयर मार्शल सुब्रतो मुखर्जी के नाम पर रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel