Sweater Distribution in Birni| करीब दास की उल्टी वाणी, आंगन सूखा घर में पानी. अगर आपने यह कहावत पढ़ी या सुनी है, तो गिरिडीह जिले में एक स्कूल में यही कहावत चरितार्थ हुई है. पूरा झारखंड जब भीषण गर्मी से तप रहा है, तब गिरिडीह जिले के बिरनी के सरकारी स्कूल में ग्राम शिक्षा समिति की ओर से बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया गया है. ग्रामीणों ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया है. ग्रामीणों का कहना है कि ठंड के मौसम में शिक्षकों और ग्राम शिक्षा समिति ने बच्चों को स्वेटर नहीं दिया. अब इसका वितरण करना सरकारी राशि का दुरुपयोग है.
भीषण गर्मी की वजह से स्कूलों को 12 बजे तक ही संचालित करने का अदेश
लोगों ने कहा कि भीषण गर्मी के कारण एक ओर लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. सरकार ने स्कूलों को 12 बजे तक ही संचालित करने का निर्देश जारी किया गया है. ऐसे में बिरनी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरखरी में गुरुवार को शिक्षकों और ग्राम शिक्षा समिति ने स्कूली बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया है, जो मजाक से कम नहीं है.
बीईईओ बोले- प्रधानाध्यापक की लापरवाही, होगी कठोर कार्रवाई
विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामप्रसाद यादव ने कहा है कि 30 बच्चों के बीच स्वेटर समेत सेट का वितरण किया गया है. चुनाव के कारण इसका बंटवारा नहीं हो पाया था. बीईईओ अशोक कुमार ने कहा कि यह विद्यालय के प्रधानाध्यापक की साफ लापरवाही है. भीषण गर्मी में स्वेटर बांटना गलत है. उन्होंने कहा कि विद्यालय के शिक्षक के कारण विभाग का नाम बदनाम होता है. मामले की जांच कर दोषी प्रधानाध्यापक पर कठोर कार्रवाई की जायेगी.