मामला बिरनी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरखरी का है. गुरुवार को स्कूल के शिक्षकों व ग्राम शिक्षा समिति के सदस्यों ने छात्रों के बीच स्वेटर किट का वितरण किया. बताया जाता है कि यह किट सर्दी में ही बंटनी थी. मामले में विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामप्रसाद यादव का कहना है कि चुनाव के कारण वे स्वेटर नहीं बांट पाये थे.
30 बच्चों को बांटा गया स्वेटर
बताते चलें कि गुरुवार को 30 बच्चों के बीच स्वेटर सेट का वितरण किया गया. भीषण गर्मी में स्वेटर वितरित किये जाने पर बच्चों के अभिभावकों व ग्रामीणों ने कड़ा एतराज जताया है. लोगों का कहना है कि स्कूल के शिक्षकों व ग्राम शिक्षा समिति के सदस्यों ने ठंड में स्वेटर का वितरण नहीं कर सरकार के आदेश व राशि का दुरुपयोग किया है. इतना ही नहीं, बच्चों के साथ ग्राम शिक्षा समिति व शिक्षक ने भद्दा मजाक किया है.
शिक्षक के कारण बदनाम होता है विभाग का नाम : बीइइओ
बीइइओ अशोक कुमार ने कहा कि यह विद्यालय के प्रधानाध्यापक की साफ लापरवाही है. भीषण गर्मी में स्वेटर बांटना गलत है. शिक्षक के कारण विभाग का नाम बदनाम होता है. मामले की जांच कर दोषी प्रधानाध्यापक पर कठोर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है