सिहोडीह वार्ड 11 के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के हौसलों को पर देने के लिए सिहोडीह सहयोग समिति वे सम्मान समारोह का आयोजित कर मैट्रिक, इंटर व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. आयोजन सिहोडीह सामुदायिक भवन में हुआ. सम्मान पाकर बच्चे काफी उत्साहित दिखे तथा आगे और मन लगाकर पढ़ने की बात कही. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर की. इसके पूर्व अहमदाबाद में हुए विमान हादसों में मारे गए लोगों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष राहुल बर्मन, सर जेसी बोस सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के प्रिंसिपल मुन्ना कुशवाहा, गिरिडीह कॉलेज की प्रो विनीता कुमारी, पूर्व जिप सदस्य झामुमो नेत्री प्रमिला मेहरा, मदन कुमार रत्न, कार्तिक वर्मा, नवीन सिंह, स्पेक्ट्रम कोचिंग के प्रदीप, मिथिलेश व विजय कुमार भारती ने बच्चों को संबोधित करते हुए पढ़ाई पर फोकस करने को कहा और बेसिक नॉलेज बढ़ाने पर बल दिया. परेशानी होने पर हरसंभव सहायता करने की बात की.
ये थे मौजूद
मौके पर वार्ड पार्षद अशोक राम, झामुमो के संदीप शर्मा, संजू खान, सुशील शर्मा, प्रमोद स्वर्णकार, पंकज कुमार, सोनू राम, समिति के संरक्षक जीतेश सिंह, सुनील प्रसाद, शशिभूषण शर्मा, राकेश सिंह; शशिशेखर शर्मा, चुनमुन राम, रविंद्र कुमार शर्मा, जुगनू, श्याम कुमार, संजीत राम, पुरुषोत्तम अंबष्ट, संदीप कुशवाहा, सतीश, सागर, दिनेश कुशवाहा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है