28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :ग्रामीण क्षेत्रों से निकली प्रतिभाएं ही देश गढ़ेंगी : बाबूलाल मरांडी

Giridih News :धनवार प्रखंड अंतर्गत डोरंडा स्थित बीरेंद्र अयन प्लस टू उच्च विद्यालय में बुधवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी व विशिष्ट अतिथि प्लस टू शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव थे. अतिथियों ने विद्यालय के कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, मेडल और उपहार देकर सम्मानित किया.

बीरेंद्र अयन प्लस टू उच्च विद्यालय में डोरंडा में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

धनवार प्रखंड अंतर्गत डोरंडा स्थित बीरेंद्र अयन प्लस टू उच्च विद्यालय में बुधवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी व विशिष्ट अतिथि प्लस टू शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव थे. अतिथियों ने विद्यालय के कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, मेडल और उपहार देकर सम्मानित किया. बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. श्री मरांडी ने कहा कि विद्यार्थियों की प्रतिभा राष्ट्र की सबसे अमूल्य संपत्ति है. बिरेंद्र अयन विद्यालय जैसे संस्थान इन प्रतिभाओं को निखारने का अद्भुत कार्य कर रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों से निकली ये प्रतिभाएं ही आने वाले कल का भारत गढ़ेंगी. वहीं, विद्यालय के प्राचार्य बिनोद प्रसाद यादव ने कहा कि ऐसे आयोजन से विद्यार्थियों के मनोबल बढ़ाता है. उन्हें और बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है. ग्रामीण परिवेश के बच्चे भी सही मार्गदर्शन और संसाधन मिलने पर किसी भी मुकाम को हासिल कर सकते हैं. छात्राओं ने निर्बाध बिजली, सभी गांवों में पुस्तकालय की मांग मुख्य अतिथि से की. श्री मरांडी ने जल्द सुधार और पुस्तकालय स्थापना को लेकर आश्वासन दिया. सम्मानित हुए छात्र-छात्राएं : 10वीं की सोनाली कुमारी, उज्ज्वल गुप्ता, रेशमा कुमारी, श्रीकांत विश्वकर्मा, बारहवीं विज्ञान के सोनू वर्मा, सूरज मंडल, राहुल यादव, प्रिया कुमारी, 12वीं कॉमर्स के आशीष कुमार, गोलू राणा, धीरज विश्वकर्मा, कारण यादव, आर्ट्स की प्रियांशु कुमारी, शाहबाज अंसारी, वर्षा कुमारी तथा मातारानी कुमारी शामिल हैं. विद्यालय के उन शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने विद्यार्थियों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

ये थे उपस्थित

कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार, पवन कुमार, उदय यादव, मनीष शर्मा, शिवकांत, विजेंद्र चौधरी, प्रदीप महतो, आकांक्षा सिंह, रवि कुमार, कमलेश कुमार, विकास पांडेय, योगेश यादव, श्रवण महतो, सिकंदर अंसारी, अमित उपाध्याय, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजू पांडेय, पवन साव, रामदेव सिंह, सुशील कुमार, राजकुमारी सिंह, सुकेश हेंब्रम, कृष्णदेव रजक, मंटू पंकज, सुनीता विश्वकर्मा, दिलीप नारायण सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel