23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: दो टैंपो में टक्कर, चालक समेत एक ही परिवार के 14 लोग घायल

Giridih News: सरिया राजधनवार मुख्य मार्ग पर जीतकुंडी नदी पुल के पास रविवार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे दो टैंपो जेएच-11-वाई-4791 व जेएच-10-बीडी-2776 में जोरदार टक्कर हो गयी. इसमें चालक समेत 14 लोग घायल हो गये जबकि दोनों टैंपो क्षतिग्रस्त हो गये. ग्रामीणों ने सभी घायलों को इलाज के लिए बिरनी सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया. सभी का इलाज डॉ प्रवीण कुमार अग्रवाल ने किया.

गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी को सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही बिरनी के पुलिस पदाधिकारी शंभु सिंह ने अस्पताल में पहुंचकर घायलों से जानकारी ली, साथ ही क्षतिग्रस्त दोनों टैंपो व बाइक को जब्त कर थाना ले गए. बताया जाता है कि सरिया की ओर से आ रही टैंपो जेएच 11वाई 4791 में एक ही परिवार के बच्चे व महिला समेत 12 लोग सवार थे. इसमें रंजीत रवानी 38, खुशबू रवानी 30, अंश कुमार 8, गायत्री देवी 46, रवि कुमार 25, लालपरी देवी 50, प्रेरणा कुमारी 19, सोनी देवी 42, करिश्मा कुमारी 19, प्रेम कुमार 35, पूर्णिमा कुमारी 19, रुद्र कुमार 5 घायल हो गए. सभी धनबाद के झरिया चार नंबर के रहनेवाले हैं. इसमें संजय डोम 30, गिरिडीह हुटी बाजार तथा चालक प्रेमचंद यादव 25 बिरनी के बटलोहिया का रहनेवाला है.

सभी को इलाज के लिए भेजा गया धनबाद

घायलों के परिवार के लोग अस्पताल पहुंचकर सभी को इलाज के लिए धनबाद ले गए. घायल रंजीत व उसकी पत्नी खुशबू रवानी ने बताया कि वे लोग सरिया से टैंपो रिजर्व कर बिरनी के बिराजपुर निवासी अपने बहनोई राजू राम के घर एक कार्यक्रम में जा रहे थे. पलौंजिया की ओर से खराब टैंपो जेएच 10 बीडी 2776 को एक बाइक जेएच 10 बीएच 1503 खींचकर ले जा रहा था. इसी बीच उक्त टैंपों ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी. पुलिस पदाधिकारी शंभु सिंह ने कहा कि घटना बहुत दर्दनाक है. एक ही परिवार के 12 लोगों की स्थिति गंभीर है. एक टैंपों के चालक को थाना लाया गया है. आवेदन मिलते ही कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel