मंगलवार को नहाने के दौरान बह गया था राजेश पांडेयपिछले तीन दिनों से लापता पचंबा चंदनडीह निवासी राजेश पांडेय का शव आखिरकार ताराटांड़ थाना क्षेत्र के शंकरडीह स्थित उसरी नदी घाट से गुरुवार की देर शाम बरामद कर लिया गया. शव को सबसे पहले शंकरडीह के ग्रामीणों ने देखा और तुरंत इसकी सूचना ताराटांड़ थाना पुलिस को दी. ताराटांड़ थाना प्रभारी सुशांत चिरंजीवी ने बताया कि इससे पहले गांडेय थाना क्षेत्र में नदी के एक हिस्से में शव देखा गया था, लेकिन तेज बहाव के कारण वह वहां से आगे बह गया. इसके बाद सतर्कता बढ़ायी गयी और नदी के बहाव की दिशा में नजर रखी गयी. इसी क्रम में शंकरडीह घाट के पास ग्रामीणों ने शव को देखा, जहां से उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया.
एनडीआरएफ की टीम ने भी चलाया अभियान
इधर, राजेश पांडेय की तलाश में तीसरे दिन गुरुवार को एनडीआरएफ की 30 सदस्यीय टीम गिरिडीह पहुंची और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गरहाटांड़ से लेकर उदनाबाद और गांडेय थाना क्षेत्र तक पूरे नदी क्षेत्र में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया. बता दें कि राजेश पांडेय अपने छोटे भाई अनुज के साथ मंगलवार दोपहर गरहाटांड़ के पास उसरी नदी में नहाने गया था. नहाने के दौरान दोनों भाई नदी के तेज बहाव में बहने लगे. स्थानीय लोगों की तत्परता से अनुज को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. लेकिन, राजेश नदी में बह गया. बुधवार की दोपहर गरहाटांड़ के पास ग्रामीणों ने नदी में एक शव को तैरते देखा और पुलिस को जानकारी दी. लेकिन, जब तक टीम मौके पर पहुंची, शव तेज बहाव में बहकर आगे निकल चुका था. गुरुवार को एनडीआरएफ की टीम दो बोट के साथ गिरिडीह पहुंची और गरहाटांड से लेकर नदी के निचले हिस्सों तक सघन तलाशी अभियान शुरू किया. टीम उदनाबाद की ओर बढ़ी, तो सूचना मिली गांडेय थाना क्षेत्र में नदी में फिर से शव को बहते देखा गया है. गांडेय के ग्रामीणों ने शव देखने के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन जब तक एनडीआरएफ और पचंबा थाना की टीम वहां पहुंची, शव एक बार फिर तेज बहाव में आगे निकल चुका था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है