सिगरेट पीने से मना करने पर युवक केशवपुरम नयी दिल्ली थाना क्षेत्र में बुधवार की रात हुई थी हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार
बिरनी थाना क्षेत्र के बंगराकला पंचायत के मनिहारी गांव निवासी चेतलाल साव के 21 वर्षीय पुत्र विकास कुमार साव की हत्या दिल्ली में बुधवार की रात लगभग आठ बजे चाकू मारकर कर दी गयी थी. घटना में शामिल चार आरोपियों को दिल्ली के केशवपुरम थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. केशवपुरम के एसीपी ने बताया कि विकास बैट्री चार्जर साइट पर काम करता था. पिछले बुधवार को वह साइट पर काम कर रहा था. इसी दौरान एक युवक आया और खाना खाने के बाद विकास पर सिगरेट का धुआं छोड़ दिया. उसने मना किया, तो युवक भड़क गया और उसने इसकी जानकारी अपने साला को दी. उसका साला अपने अन्य साथी के साथ वहां आया. एक ने उसके पेट में चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी.गांव में पसरा मातम
युवक की चाकू मारकर हत्या कर दिये जाने के बाद विकास का शव उसके पैतृक गांव मनिहारी शुक्रवार शाम लगभग चार बजे पहुंचा. घर के पास एंबुलेंस लगते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. परिवारवालों की चीत्कार से पूरे गांव में मातम पसर गया. ग्रामीणों के सहयोग से उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है