बिरनी प्रखंड के पड़रिया पंचायत अंतर्गत मुरैना में संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण बुधवार को केंद्रीय सदस्यों ने की. जांच टीम में डॉ आशुतोष मिश्रा व डॉ उत्तम कुमार शामिल थे. उक्त दोनों केंद्रीय चिकित्सकों ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर की बारीकी से जांच की. इस क्रम मे केंद्रीय टीम के सदस्यों ने कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर में जितनी ग्रामीणों को सेवा मिलनी है, उस आधार पर मिल भी रही है. प्रसव कक्ष समेत पूरे आयुष्मान आरोग्य मंदिर परिसर की साफ-सफाईी अच्छी है. इस दौरान पदाधिकारियों ने चिकित्सा पदाधिकारी, सीएचओ व कार्यक्रम पदाधिकारी समेत एएनएम, सहिया दीदी व बीटीटी को कई सुझाव देते हुए इससे और बेहतर करने का निर्देश दिया. साथ ही अधिक महिलाओं का प्रसव कराने पर जोर देने व चौबीसों घंटे स्वास्थ्य कर्मियों से वहां उपस्थित रहने को कहा. इस दोरान स्वास्थ्यकर्मियों ने केंद्रीय जांच दल के सदस्यों को बुके देकर सम्मानित किया. मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी, डॉ आशीष मोहन सिन्हा, डॉ साकिब जमाल, सीएचओ तारकेश्वर अहीर, अणिमा लकड़ा, प्रीति कुमारी, दिलीप धकड़ा, कार्यक्रम पदाधिकारी जयशंकर प्रसाद, एएनएम वीणा कुमारी समेत सहिया दीदी व बीटीटी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है