देवरी प्रखंड की महत्वपूर्ण सड़कों की चार वर्ष पूर्व करायी गयी थी मरम्मत
ग्रामीणों ने लगाया था काम में अनियमितता का आरोपप्रखंड की महत्वपूर्ण सड़कों में एक देवरी-नेकपुरा सड़क की स्थिति काफी खराब हो गयी है. सड़क पर बने गड्ढों में जल जमाव के बाद कीचड़ पसरने से आवागमन मुश्किल हो गया है. आवागमन में हो रही परेशानी को देखते हुए कांग्रेस नेता अनिल चौधरी, मुखिया लक्ष्मी देवी, पूर्व मुखिया श्यामसुंदर दास, ग्रामीण नकुल महथा, प्रदीप महथा, अशोक राय, श्यामसुंदर तिवारी, आलोक चौधरी आदि ने सड़क के पुनर्निर्माण की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि प्रखंड के देवरी, घोसे, पर्वतुडीह, जमडीहा, जमडीहाबागी, जरियाबागी, असको, तिवारीडीह, डाड़ीडीह, खोजारटोल, तपसीडीह, नेकपुरा समेत अन्य गांवों को जोड़ने वाली इस सड़क की मरम्मत चार वर्ष पूर्व की गयी थी. कार्य कर रहे संवेदक ने प्राक्कलन का ध्यान नहीं रखा. इसके कारण बनने के साथ ही सड़क टूटने लगी है. वर्तमान में सड़क में सिर्फ गड्ढे की नजर आते हैं.स्टोन डस्ट की जगह मिट्टी डालकर किया गया कोरम पूरा
ग्रामीणों ने बताया कि बारिश शुरू होते ही सड़क पर कीचड़ पसर गया था. 20 दिन पूर्व सड़क में मरम्मत क नाम पर सड़क में मिट्टीयुक्त डस्ट डाल दिया गया. स्टोन डस्ट के नाम पर मिट्टी डालने से सड़क की स्थिति और खराब हो गयी है. अब तो पैदल चने में भी जर लगता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है