Giridih News: गिरिडीह जिले के बेंगाबाद प्रखंड परिसर के सभागार में मंगलवार को डीलरों ने आपात बैठक की. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष किशोर सिंह ने की. इस दौरान डीलरों ने अपनी समस्या गिनाते हुए कहा डोर स्टेप डिलीवरी से डीलरों को समय पर अनाज उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. जबकि विभाग समय सीमा के अंदर राशन वितरण करने की बात कही है. अधिकारियों ने कहा है समय पर अनाज वितरण नहीं होने से अनाज लैप्स हो जायेगा. इसकी सारी जवाबदेही डीलरों की होगी. डीलरों ने बताया कि अगस्त माह का अनाज वितरण की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक कर लेने का समय निर्धारित किया गया है. उक्त अवधि के अंदर अनाज वितरण नहीं करने वाले डीलरों का अनाज को लैप्स कर देने की बात कही गयी है. बताया जुलाई माह का अंतिम सप्ताह चल रहा है, लेकिन अब भी प्रखंड के 25 से अधिक डीलरों को अनाज उपलब्ध नहीं कराया गया है. बिना अनाज उपलब्ध कराये वितरण कैसे होगा. डीलरों ने एमओ और एजीएम को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि डोर स्टेप डिलीवरी पर उनका कोई नियंत्रण नहीं है. इससे संवेदक अपनी मनमानी कर रहे हैं. बार-बार यह मामला अधिकारियों के संज्ञान में दिया गया है, बावजूद इस दिशा में कोई सुधार नहीं होना डीलरों के लिए मुसीबत खड़ी कर रही है. इधर, एमओ सुनील बास्के ने कहा अनाज गोदाम में उपलब्ध हो गया है दो दिन के अंदर सभी डीलरों के पास इसकी आपूर्ति कर दी जायेगी. कहा समय पर अनाज वितरण सुनिश्चित कराने का प्रयास किया जा रहा है. बैठक में डीलर रामरतन राम, रामरतन सिंह, विद्याभूषण राम, सत्यम कुमार, विजय वर्मा, दिलीप रजक सहित कई डीलर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है