Giridih News : आसनसोल के डीआरएम चेतनानंद सिंह ने शनिवार को गिरिडीह रेलवे स्टेशन का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल आउट पोस्ट गिरिडीह के नये रूम का उद्घाटन किया. इसके बाद डीआरएम ने अधिकारियों के साथ मिलकर स्टेशन का जायजा लिया. श्री सिंह ने कहा कि गिरिडीह रेलवे स्टेशन के विकास का लगातार प्रयास किया जा रहा है. उनका उद्देश्य यात्रियों को स्टेशन पर सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराना है. हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि कुछ सुविधाओं की अभी कमी है, जल्द ही सुविधा मुहैया करायी जायेगी. उन्होंने यात्रियों सुविधा बढ़ाने के लिए अधिकारियों को कई निर्देश दिये.
महेशमुंडा स्टेशन का भी होगा विकास :
डीआरएम ने महेशमुंडा स्टेशन के विकास को लेकर भी अपनी प्रतिबद्धता जतायी. कहा कि इस स्टेशन को बेहतर बनाने के लिए कार्य योजनाएं तैयार की जा रही है, ताकि भविष्य में यात्रियों को होने वाली परेशानियों से मुक्ति मिल सके. मौके पर ऑपरेटिंग मैनेजर राजेश कुमार, स्टेशन मास्टर जाकिर हुसैन और आसनसोल के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है