जगह-जगह जल जमाव से राहगीर परेशान
मॉनसून की पहली पहली बारिश ने गांडेय प्रखंड की सड़कों की सूरत बिगाड़ दी है. लगातार बारिश से जगह जगह जल जमाव होने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. बुधवार से शुरू हुआ झमाझम बारिश गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रही. इस दौरान महेशमुंडा अंडरपास में जल जमाव हो गया. वहीं, महेशमुंडा चौक पर भी सड़क पर पानी जमा हो गया है. इधर गिरिडीह-जामताड़ा मुख्य सड़क पर गांडेय ब्लॉक के पास भी सड़क पर एक फीट पानी जमा होने से लोगों को पैदल चलने में परेशानी हो रही है. जल जमाव क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही से सड़क किनारे चलने वाले लोग गंदे पानी के छीटे से परेशान हैं.जलमग्न हुए खेत, किसानों खुशबारिश से किसानों के चेहरे खिल गये हैं. लगातार दूसरे दिन हुई बारिश से खेतों में पानी भर गया है. नीचे और ऊपर से खेत जलमग्न हो गए हैं. किसानों की मानें तो इस बारिश के बाद मौसम साफ होते ही खेतों की जुताई, बिचड़ा डालने समेत मकई, मूंग व अरहर की बुआई शुरू हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है