भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के एक गांव की 20 वर्षीय युवती ने छेड़खानी का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है. युवती की शिकायत पर पुलिस ने कांड (संख्या 67/25) दर्ज कर लिया है. युवती ने तिलोरायडीह गांव के टोला झगराही के किशुन हेंब्रम को आरोपित किया है. कहा है कि वह देवरी थाना क्षेत्र के एक गांव के अपने मामा के घर में रहती है. बुधवार 17 जुलाई को वह बकरी चराने जंगल की तरफ गयी थी. इस दौरान शाम करीब पांच बजे आरोपी ने वहां पहुंचकर छेड़खानी करने लगा. डंडा से मारने पर आरोपी वहां से भाग निकला. घर पहुंचकर नानी को घटना की जानकारी दी. देवरी के सब इंस्पेक्टर गणेश कुमार यादव ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है