ताराटांड़, ओझाडीह और छोटकी खरगडीहा पंचायत के 34 गावों को नहीं मिल रहा पानी
बेंगाबाद प्रखंड की ताराटांड़, ओझाडीह और छोटकी खरगडीहा पंचायत के मुखिया सुनीता देवी, बासुदेव नारायण सिंह व बीरेंद्र कुमार दासने लो वोल्टेज से हो रही जलापूर्ति में परेशानी को देखते हुए गुरुवार को छछंदो पावर सब स्टेशन के समक्ष धरना दिया. ग्रामीणों के साथ तीनों पंचातयों के मुखिया सुबह से ही पावर सब स्टेशन के मुख्य गेट के समक्ष पोस्टर बैनर के साथ धरना पर बैठ गये. मुखिया और ग्रामीणों के धरना पर बैठने की जानकारी मिलने के छह घंटे बाद बिजली विभाग के एसडीओ बैकुंठ दास चार बजे धरनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने तीनों पंचायतों के मुखिया के साथ वार्ता की.एक सप्ताह में समस्या दूर करने का मिला आश्वासन
वार्ता में एक सप्ताह के अंदर आपूर्ति सुचारू रूप से करने और लो वोल्टेज की समस्या को दूर करने का भरोसा दिया गया. एसडीओे के आश्वासन के बाद धरना को समाप्त कर दिया गया. इसकी जानकारी देते हुए मुखियाओं ने बताया छछंदो पावर सब स्टेशन से अनियमित बिजली आपूर्ति और लो वोल्टेज के कारण तीन पंचायतों में जलापूर्ति योजना ठप हो गयी है. पेयजल की आपूर्ति नहीं होने के कारण तीनों पंचायतों के 34 गांवों के ग्रामीणों को नल से पानी नहीं मिल पा रहा है. परेशान ग्रामीण मुखिया के पास फरियाद लेकर पहुंचते हैं, लेकिन वह कुछ कर पाने की स्थिति में नहीं थे. कई बार इसकी जानकारी बिजली विभाग के अधिकारियों को दी, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं किया गया. विवश होकर जनता की समस्या को देखते हुए गुरुवार को धरना पर बैठना पडा. बताया कि एसडीओ के आश्वासन के बाद धरना को समाप्त जरूर किया गया है, लेकिन इसके बाद भी निर्धारित अवधि के भीतर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा.
ये थे उपस्थित
मौके पर जिप सदस्य केदार हाजरा, मुखिया राजेंद्र प्रसाद वर्मा, पूर्व मुखिया महेंद्र प्रसाद वर्मा, भाजपा नेता शिवपूजन राम, वार्ड सदस्य सुभाष राणा, रीता देवी, संतोषी देवी, मोहन कुमार शर्मा, अजय शर्मा, सीता देवी, सबिता देवी, कुमारी प्रतिमा सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है