Giridih News : गिरिडीह जिले के पीरटांड़ प्रखंड के हरलाडीह ओपी क्षेत्र के कुड़को स्थित कुलखी पहाड़ी पर प्रेमी युगल ने फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. उनका शव पेड़ से लटका मिला. हरलाडीह ओपी पुलिस ने युगल के शव का पंचनामा बना पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले की जानकारी लोगों को शुक्रवार की सुबह हुई. घटनास्थल पर काफी संख्या में लोग जमा हो गये. सूचना हरलाडीह ओपी पुलिस को दी गयी. मृतक इमानुएल हांसदा (25 वर्ष) मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पंचरुखी का रहनेवाला था. वहीं महिला कुलखी की निवासी रानी कुमारी (22 वर्ष) थी.
प्रेमिका रानी कुमारी की हो चुकी थी शादी, कुछ दिनों पूर्व आयी थी कुलखो:
ग्रामीणों के अनुसार, रानी कुमारी विवाहित थी, जबकि युवक अविवाहित था. दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. ग्रामीणों ने इमानुएल को रानी के पति का रिश्तेदार बताया है. रानी कुछ दिनों पूर्व ही कुलखी आयी थी.खुखड़ी चुनने की बात कह निकली थी घर से :
शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे रानी कुमारी खुखड़ी चुनने के बहाने घर से निकली थी. जब काफी समय बाद भी वह घर नहीं लौटी, तो परिजन खोजबीन में जुटे. इसी दौरान सूचना मिली कि वह पेड़ से झूल रही है. बताया जाता कि प्रेमी युगल पूर्व में घर छोड़कर भाग चुका था. मृतका रानी कुमारी के भाई मुकेश हांसदा ने बताया कि दोनों ने एक साथ फांसी लगाकर जान दी है. हरलाडीह ओपी प्रभारी दीपक कुमार ने कहा कि कुलखी पहाड़ी पर एक पेड़ से लटकता प्रेमी युगल का शव मिला है. छानबीन चल रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है