23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :मंत्री ने किया ‘सहियारी खोरठा’ पुस्तक का विमोचन

Giridih News :धनवार के युवा लेखक मनीष राज सिंह द्वारा लिखित व सृजित अखरा पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित जेएसएससी प्रतियोगिता परीक्षा पर आधारितत पुस्तक ‘सहियारी खोरठा’ का विमोचन शनिवार को गिरिडीह में नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने अपने आवास पर किया.

नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने लेखक मनीष राज सिंह के प्रयास को सराहा

धनवार के युवा लेखक मनीष राज सिंह द्वारा लिखित व सृजित अखरा पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित जेएसएससी प्रतियोगिता परीक्षा पर आधारितत पुस्तक ‘सहियारी खोरठा’ का विमोचन शनिवार को गिरिडीह में नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने अपने आवास पर किया. श्री सोनू ने मनीष की प्रशंसा की. कहा कि खोरठा झारखंड में सबसे अधिक बोली जाती है. उन्होंने बोलचाल से विलुप्त हो रहे खोरठा शब्दों को उनके भावार्थ के साथ प्रचलन में लाने तथा शब्द कोष बनाये जाने पर जोर दिया. कहा कि मनीष ने खोरठा के विकास की यह सराहनीय यात्रा शुरू की है, जो लगातार जारी रहे. पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि मनीष जेपी कुशवाहा कॉलेज भंडारों में उनका शिष्य रहा है. अपने शिष्य के इस सृजनात्मक प्रयास पर उन्होंने हार्दिक खुशी जतायी और आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिया. लेखक मनीष राज जो फिलवक्त रांची में शिवांगन की पाठशाला में खोरठा के ट्यूटर हैं ने अपनी पुस्तक के संबंध में बताया कि इससे मैट्रिक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होनेवाले उत्पाद सिपाही, क्षेत्रीय कार्यकर्ता तथा झारखंड पुलिस के अभ्यर्थियों को तैयारी में काफी मदद मिलेगी. बताया कि जुलाई में अगली पुस्तक इंटर लेबल की प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी को लेकर प्रकाशित होनेवाली है.

इनकी थी

मौजूदग

कार्यक्रम में धनवार प्रखंड के प्रमुख गौतम सिंह, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, झामुमो के केंद्रीय सदस्य अजीत कुमार पप्पू, कांग्रेस नेता उपेंद्र सिंह, दुर्गा चंद्रवंशी, बासुदेव राम चंद्रवंशी, सुनील सिंह, विनोद राम, रामनरेश यादव, रितेश सिन्हा, अर्जुन राम, रवि सागर, दिलीप रजक, रामप्रसद राम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel