27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News : श्रावण मास आज से, शिवमंदिरों रुद्राभिषेक तैयारी पूरी

Giridih News : मंदिर में की गयी है पूजा की विशेष व्यवस्था

Giridih News : हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण मास पवित्र महीना है, जो भूत-भावन भगवान शिव का प्रिय है. यह महीना 11 जुलाई शुक्रवार से प्रारंभ होकर नौ अगस्त शनिवार पूर्णिमा तिथि तक रहेगा. पूरे सावन में भगवान शिव के भक्त विशेष पूजा-अर्चना करेंगे. शुक्रवार से शिवालयों में भक्तों की भीड़ रहेगी. मंदिरों में पूरे माह रुद्राभिषेक किया जायेगा. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाया गया है. इस संबंध में मंदरामो छिली छपरी स्थित शिवशक्ति धाम ट्रस्ट के सचिव रामचंद्र मंडल तथा कोषाध्यक्ष जगदीश मंडल ने बताया कि श्रावण मास में शिव शक्ति धाम मंदिर में पूजा की विशेष व्यवस्था रहती है. पूरे माह प्रतिदिन मंदिर के मठाधीश श्याम सुंदर पांडेय रुद्राभिषेक करवाते हैं. इस बार सावन में चार सोमवार पड़ रहे हैं. सभी सोमवार को ब्रह्म मुहूर्त में शृंगार पूजा की जायेगी. इसके पश्चात ही आमलोगों के लिए मंदिरों का कपाट खुलेगा. पूजा की सारी व्यवस्था ट्रस्ट करेगी. श्रद्धालु बिना शुल्क व सामग्री के इसमें शामिल हो सकते हैं.

राजदहधाम में की गयी विशेष व्यवस्था :

वहीं सरिया का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल राजदहधाम में भी श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. तपस्वी मौनी बाबा राजदहधाम समिति के अध्यक्ष सुरेश भारती व सचिव राजकुमार वर्मा ने बताया कि राजदहधाम इस क्षेत्र के लिए आस्था और संगम का केंद्र बन चुका है. यहां सालों भर श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचते हैं. सावन में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. लोग यहां जलाभिषेक करते हैं. वहीं, कई श्रद्धालु बराकर नदी से जल भर और कांवर उठाकर झारखंडधाम जाते हैं. मंदिर परिसर क्षेत्र की साफ ॉ-सफाई की गयी है. प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सामान्य लोगों के लिए नि:शुल्क रुद्राभिषेक की व्यवस्था की है. प्रत्येक सोमवार को शृंगार पूजा भी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel