Giridih News : गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र की बांसडीह पंचायत के पंचायत सचिव सदानंद राय के साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. सदानंद ने देवरी थाना में आवेदन देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. कहा है कि बुधवार नौ जुलाई को वह पंचायत क्षेत्र में पीएम आवास योजना के लाभुकों का सत्यापन कर रहे थे. इसी समय एक आरोपी ने मोबाइल फोन से शीघ्र पंचायत सचिवालय भवन पहुंचने की बात कही. वह सत्यापन कार्य को छोड़कर वे बांसडीह पंचायत भवन पहुंचे. वहां पहुंचते ही चार लोग उनके कक्ष में घुस गये और 15वें वित्त योजना से संबंधित रजिस्टर की मांग करने लगे. मना करने पर वहां रखा हुआ बक्सा का ताला तोड़ दिया और रजिस्टर तितर-बितर करने लगे. विरोध करने पर अभद्र व्यवहार करते हुए जान से मारने की धमकी दी. थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया कि पंचायत सचिव के आवेदन के आधार पर जांच-पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है