26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :पानी और सड़क की बदहाली से त्रस्त हैं गादी श्रीरामपुर के लोग

Giridih News :सदर प्रखंड अंतर्गत गादी श्रीरामपुर गांव में बुधवार को प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस विशेष पहल के तहत प्रभात खबर की टीम गांव पहुंची और ग्रामीणों से सीधे संवाद स्थापित किया. कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में ग्रामीण जुटे और उन्होंने गांव की मूलभूत समस्याओं को खुलकर रखा. ग्रामीणों ने सबसे गंभीर समस्या पेयजल और जर्जर सड़कों की बतायी.

प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों ने सुनाई परेशानी

सदर प्रखंड अंतर्गत गादी श्रीरामपुर गांव में बुधवार को प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस विशेष पहल के तहत प्रभात खबर की टीम गांव पहुंची और ग्रामीणों से सीधे संवाद स्थापित किया. कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में ग्रामीण जुटे और उन्होंने गांव की मूलभूत समस्याओं को खुलकर रखा. ग्रामीणों ने सबसे गंभीर समस्या पेयजल और जर्जर सड़कों की बतायी. ग्रामीणों ने बताया कि आज भी गांव में पीने के साफ पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है. उन्हें दूर-दराज से पानी लाना पड़ता है, जबकि कई बार स्नान और अन्य घरेलू जरूरतों के लिए गांव का तालाब ही उनका सहारा बनता है. ग्रामीणों ने कहा कि पुरुष तो जैसे-तैसे तालाब से नहा-धोकर काम चला लेते हैं, लेकिन महिलाओं को सबसे अधिक परेशानी होती है. तालाब पर जाना उनकी गरिमा और सुरक्षा दोनों के लिए चुनौती बन चुका है. महिलाओं को खुले में स्नान या पानी भरने जाना बेहद असहज और असुरक्षित लगता है. सड़क व्यवस्था को लेकर भी ग्रामीणों में गहरी नाराजगी दिखी. उन्होंने कहा कि कुछ इलाकों में सड़कें ठीक-ठाक हैं, लेकिन कई सड़कें ऐसी हैं, जहां पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. विशेषकर बरसात के मौसम में हालात और भी खराब हो जाते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में एक सरकारी स्कूल है, जहां बड़ी संख्या में बच्चे पढ़ने आते हैं. लेकिन बारिश के दिनों में स्कूल जाने वाला मुख्य रास्ता जलमग्न हो जाता है. कीचड़ और पानी से लबालब भरी सड़कें बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो सकती हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन और सरकार से मांग की कि गांव की इन बुनियादी समस्याओं की ओर तुरंत ध्यान दिया जाए.

पानी टंकी बनी शोभा की वस्तु

ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों पहले पेयजल संकट को दूर करने के उद्देश्य से एक पानी टंकी का निर्माण कराया गया था. लेकिन आज वही टंकी बंद पड़े एक शोभा की वस्तु बनकर रह गई है. ग्रामीणों ने बताया कि यह पानी टंकी बीते तीन से चार वर्षों से बंद है. इस पर न तो किसी विभाग की नजर गई और न ही किसी जनप्रतिनिधि ने इसे चालू करवाने की दिशा में कोई गंभीर प्रयास किया. गांव के बुजुर्गों ने बताया कि पिछली बार पंचायत चुनाव के दौरान कुछ दिनों के लिए इस टंकी को दुरुस्त किया गया था, जिससे कुछ समय तक पानी की आपूर्ति भी हुई. लेकिन चुनाव समाप्त होते ही सारी व्यवस्था फिर से चरमरा गई और टंकी फिर से बंद हो गई. ग्रामीणों का कहना है कि इस मुद्दे को लेकर कई बार आवेदन और पत्राचार भी किया गया, लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन मिले हैं, काम कुछ नहीं हुआ. हर बार अधिकारी और जनप्रतिनिधि गांव का नाम सुनते ही चुप्पी साध लेते हैं. पेयजल व्यवस्था चरमरा जाने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव के समय नेता वादे तो खूब करते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद कोई भी इस गांव की सुध नहीं लेता. आज तक कोई भी स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है.

ठेकेदार की लापरवाही से ठप हुई जलापूर्ति

गादी श्रीरामपुर पंचायत के मुखिया सुनील सिंह ने बताया जो पानी टंकी बनाई गई थी उसका उद्देश्य था कि गादी श्रीरामपुर, अदनाबाद और मोहनपुर इन तीनों पंचायतों के हर घर में नल के माध्यम से स्वच्छ जल पहुंचे. लेकिन अफसोस की बात यह है कि टंकी बनने के बाद भी गांव के किसी भी घर तक नल की पाइपलाइन नहीं पहुंचाई गई. ठेकेदार ने सिर्फ निर्माण कार्य किया और पानी की सप्लाई की व्यवस्था अधूरी छोड़कर चला गया. कहा कि उन्होंने संबंधित अधिकारियों को लिखित जानकारी दी. इसके बाद ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट किया गया. लेकिन सवाल यह है कि कार्रवाई तो हुई, पर समस्या जस की तस है. टंकी बन गई, लेकिन वह अब शोभा की वस्तु बनकर खड़ी है. इस टंकी से पानी की आपूर्ति के लिए जो वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाया गया था, वह अदनाबाद स्थित उसरी नदी के किनारे, दुखिया महादेव मंदिर के पास था. लेकिन अब वह प्लांट भी निष्क्रिय पड़ा है. जब से ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट किया गया है, तभी से वहां से जलापूर्ति पूरी तरह से बंद है. तीनों पंचायतों के हजारों लोग आज भी साफ पानी के लिए तरस रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel