कारण है कि गांव में कई स्थानों पर पाइप लीक होने लगी है. लीकेज के अलावा कई जगहों पर तो पाइप फट गई है. लोगों का कहना है कि घटिया पाइप लगाये जाने का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. गांव में पानी बर्बाद होने के साथ ही लोगों के घरों व सड़क पर पसर रहा है. परेशान ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पेयजल व स्वच्छता विभाग के कर्मियों को दी, लेकिन कोई पहल नहीं हुई. इसके बाद उन्होंने बीडीओ से इस मामले पर हस्तक्षेप कर पाइप बदलवाने के लिए कदम उठाने की मांग की है. वार्ड सदस्य रामेश्वर कुमार ने बताया गांव में कई स्थानों पर पाइप लीक कर रही है. इसकी जानकारी प्रखंड समन्वयक को देने के बाद भी इस दिशा में कोई पहल नहीं की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है