Giridih News : कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व ने तीन माह के लिए सांगठनिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर जिले के विभिन्न प्रखंडों के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. प्रखंड पर्यवेक्षकों को जून माह तक के लिए सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करना है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने प्रखंड स्तर पर पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. पर्यवेक्षकों को जिन प्रखंडों की जिम्मेदारी मिली है कि वह प्रखंड अध्यक्ष व कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर संगठन सशक्तीकरण पर चर्चा करें. प्रखंड में पार्टी की स्थिति, इसकी समीक्षा व पार्टी विस्तार पर मंत्रणा भी करनी है. के राजू के कांग्रेस प्रदेश प्रभारी बनने के बाद से पार्टी जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने की योजना पर काम शुरू किया है.
प्रखंड पर्यवेक्षक किये गये मनोनीत :
प्रदेश अध्यक्ष ने प्रो मंजूर अंसारी को गांडेय, राजकिशोर सिंह को बेंगाबाद, प्रमोद राय को सरिया, मो इकबाल को बगोदर, सुदामा राम को देवरी, अमित सिन्हा को जमुआ, ऋषिकेश मिश्रा को तिसरी, उपेंद्र सिंह को धनवार, कपिल देव राय को गावां, अजय सिन्हा को बिरनी, जुनैद आलम को गिरिडीह नगर, कंचन कुमारी को गिरिडीह सदर, परेशनाथ मिश्रा को पीरटांड़ व अशोक विश्वकर्मा को डुमरी प्रखंड का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. पार्टी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष सतीश कुमार केडिया ने बताया कि 90 दिनों के कार्यक्रम को लेकर प्रदेश नेतृत्व ने प्रखंड स्तर पर पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है