21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :तालाब में तब्दील हुई गावां पुल के पास की सड़क, दुर्घटना की आशंका

Giridih News :गावां-पिहरा सड़क पर गावां पुल के पास सड़क तालाब में तब्दील हो गयी है. इस सड़क का निर्माण लगभग एक वर्ष पूर्व आरसीटी ने करवाया था. लेकिन 200 मीटर सड़क नहीं बनी. इधर, लगातार बारिश से यहां जल जमाव हो गया है. इससे दुर्घटना की आशंका बढ़ गयी है.

गावां-पिहरा ,ड़क पर गावां पुल के पास सड़क तालाब में तब्दील हो गयी है. इस सड़क का निर्माण लगभग एक वर्ष पूर्व आरसीटी ने करवाया था. गावां पुल के पास जमीन विवाद के कारण लगभग 200 मीटर सड़क को जर्जर स्थिति में छोड़ दिया गया. इस सड़क से प्रतिदिन काफी संख्या में पत्थर व गिट्टी लदे काफी संख्या में हाइवा के साथ सवारी व अन्य मालवाहक वाहन गुजरते हैं. इसके कारण सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गये हैं. क्षेत्र में हो रही बारिश से सड़क पर बने गड्ढे जलमग्न होकर तालाब में बदल गये हैं. गड्ढोंं में घुटने भर पानी जमा होने से वाहनों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है. माल्डा, नगवां, पिहरा पूर्वी व पश्चिमी, पटना, सांख, खरसान, गदर, नीमाडीह व जमडार पंचायत के गांवों के लोग इसी सड़क से प्रखंड व जिला मुख्यालय आते-जाते हैं.

एक दशक पूर्व हुआ था पुल का निर्माण

लगभग एक दशक पूर्व इस पुल व सड़क का निर्माण करवाया गया था. आसपास के लोगों की सहमति लेकर वहां सड़क बनवायी गयी थी, लेकिन जिनकी जमीन ली गयी, उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया. बाद में उक्त पथ का निर्माण आरसीडी के द्वारा करवाये जाने की स्वीकृति दी गयी. गावां पुल के पास रैयतों ने मुआवजा की मांग को लेकर निर्माण रोक दिया. इससे लगभग 200 मीटर तक निर्माण नहीं हो सका. इसी सड़क पर मानपुर आजाद चौक के पास भी 50 मीटर निर्माण कार्य लंबित है. इससे वहां भी बारिश होने पर पूरी सड़क जलमग्न हो जाती है. शीघ्र इस सड़क निर्माण नहीं करवाया गया, तो प्रखंड के सैकड़ों गांव मुख्यालय से कट सकते हैं.

शीघ्र होगा समस्या का समाधान: सीओ

इस मामले में सीओ अविनाश रंजन ने कहा कि अमीन ने सड़क की मापी की है. मुआवजा की प्रक्रिया चल रही है. जमीन अधिग्रहण कर सड़क निर्माण करवाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel