22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :अतिक्रमण कर बनाये कमरे को किया ध्वस्त

Giridih News :जिले में भू-माफिया बेखौफ होते जा रहे हैं. प्रशासन की सख्ती और चेतावनियों के बावजूद उनकी गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला पचंबा थाना क्षेत्र के चैताडीह स्थित 28 नंबर मोहल्ले का है, जहां भू-माफियाओं ने एक बार फिर तालाब की सरकारी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया.

जिले में भू-माफिया बेखौफ होते जा रहे हैं. प्रशासन की सख्ती और चेतावनियों के बावजूद उनकी गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला पचंबा थाना क्षेत्र के चैताडीह स्थित 28 नंबर मोहल्ले का है, जहां भू-माफियाओं ने एक बार फिर तालाब की सरकारी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया है. जानकारी के अनुसार यह दूसरी बार है, जब तालाब की जमीन का अतिक्रमण करने का प्रयास किया गया. इससे पहले भी प्रशासन नेअतिक्रमण हटाया गया था. लेकिन, एक बार फिर भू-माफियाओं ने नियमों को ताक पर रखते हुए तालाब की जमीन पर अवैध निर्माण शुरू कर दिया. इसकी जानकारी स्थानीय ग्रामीणों ने गिरिडीह के सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते को दी. सूचना मिलने पर एसडीएम के निर्देश पर पचंबा थाना पुलिस और सीसीएल प्रशासन की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और तालाब पर बने अवैध कमरे को ध्वस्त कर दिया. हालांकि, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेजी से की गयी. लेकिन, बड़ा सवाल यह है कि यह लगातार दूसरा मौका है जब एक ही स्थान पर अतिक्रमण किया गया. ऐसे में यह साफ झलकता है कि भू-माफिया प्रशासन की कार्रवाई से बेअसर हैं और उन्हें किसी प्रकार का डर नहीं है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार अतिक्रमण होने के बावजूद प्रशासन ने अब तक अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कोई ठोस कानूनी कार्रवाई नहीं की है. इससे ऐसे लोगों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं.

भू-माफियाओं ने रातों-रात सरकारी जमीन पर खड़ा कर दिया कमरा

गुरुवार की रात भू-माफियाओं ने सरकारी तालाब की जमीन पर रातों-रात अवैध रूप से एक कमरा बना डाला. हैरानी की बात यह रही कि इतनी बड़ी गतिविधि को अंजाम देने के लिए काफी संख्या में मिसत्री व मजदूरों को लगाया गया और ग्रामीणों को भनक तक नहीं लगी. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि देर रात जब उन्हें जमीन पर निर्माण कार्य की सूचना मिली, तो वे तत्काल मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी पचंबा थाना को दी. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राजीव कुमार सदल-बल मौके पर पहुंचे, लेकिन पुलिस को देखते ही सभी मजदूर और संबंधित लोग फरार हो गये. पुलिस टीम के लौटने और माहौल शांत होने के बाद भू-माफिया दोबारा रात करीब दो बजे फिर से सक्रिय हो गये और तेजी से काम कर एक कमरा तैयार कर दिया. सुबह होते ही जब ग्रामीणों की नजर तालाब की जमीन पर बने कमरे पर पड़ी तो उन्होंने फिर से इसकी जानकारी पचंबा थाना और गिरिडीह के सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते को दी.

पूर्व में दी गई चेतावनी के बावजूद नहीं माने भूमाफिया

इसी जमीन पर 11 जून को भी अवैध निर्माण का प्रयास किया गया था. उस समय भूमाफियाओं ने तालाब में मिट्टी भरवाकर दीवार खड़ी करनी शुरू कर दी थी. इस पर स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए मामले की सूचना सीसीएल प्रबंधन और एसडीएम को दी थी. सूचना के आधार पर सीसीएल इंस्पेक्टर नकुल नायक और पचंबा थाना की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर अवैध दीवार को ध्वस्त कर दिया था. उक्त कार्रवाई के दौरान संबंधित लोगों को प्रशासन द्वारा स्पष्ट चेतावनी दी गयी थी कि यदि भविष्य में दोबारा किसी भी तरह की अतिक्रमण की कोशिश की गयी, तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान सीसीएल द्वारा तालाब की जमीन पर लगाया गया नोटिस बोर्ड भी उखाड़ कर फेंक दिया था. सीसीएल इंस्पेक्टर नकुल नायक ने बताया कि इस जमीन पर सीसीएल के द्वारा पुन: बोर्ड लगाया जायेगा.

अतिक्रमण की जांच कर होगी कार्रवाई : एसडीएम

सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत विष्पुते ने कहा कि उन्हें ग्रामीणों से रातों-रात अवैध रूप से कमरा बनाए जाने की सूचना मिली थी. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्होंने पचंबा थाना और सीसीएल प्रबंधन को निर्देश दिया कि वे मौके पर पहुंचकर निर्माण को तत्काल ध्वस्त करें. निर्देशानुसार टीम ने मौके पर पहुंचकर तालाब की जमीन पर बने अवैध कमरे को ध्वस्त कर दिया. बताया कि जिन लोगों के द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा था, उनका कहना है कि उक्त जमीन तालाब की नहीं है और ना ही सरकारी भूमि है. इस पर स्थिति स्पष्ट करने के लिए सीसीएल को जांच कर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि यदि जांच में यह पाया गया कि अतिक्रमण वास्तव में सरकारी या तालाब की जमीन पर किया गया है, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel