24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :मोटर पंप निकालने में रस्सा टूटा, पांच कर्मी घायल

Giridih News : सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के जोगीटांड़ स्थित सात नंबर चानक से सबमर्सेबल मोटर निकालने के क्रम में रस्सा टूटने से चार सीसीएल कर्मी घायल हो गये, जबकि केबल समेत अन्य सामग्री समेटने के क्रम में लोहे की पाइप लगने से एक अन्य कर्मी घायल हो गया. पांचों घायलों को इलाज के लिए सीसीएल लंकास्टर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

14 गिरिडीह – 52, 53. सीसीएल अस्पताल में इलाजरत घायल कर्मी 54.

गिरिडीह. सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के जोगीटांड़ स्थित सात नंबर चानक से सबमर्सेबल मोटर निकालने के क्रम में रस्सा टूटने से चार सीसीएल कर्मी घायल हो गये, जबकि केबल समेत अन्य सामग्री समेटने के क्रम में लोहे की पाइप लगने से एक अन्य कर्मी घायल हो गये. पांचों घायलों को इलाज के लिए सीसीएल लंकास्टर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसमें गंभीर रूप से घायल कर्मी ढुलू साव को बेहतर इलाज के लिए ढोरी रेफर किया गया है. वहीं, आंशिक रूप से घायल चार कर्मियों को इलाज के बाद छोड़ दिया गया. सबमर्सेबल मोटर पंप में खराबी के कारण जोगीटांड़, सात नंबर व कॉलोनी क्षेत्र में पिछले दो सप्ताह से जलापूर्ति बंद है. शनिवार को उक्त चानक से सबमर्सेबल पंप निलाकले के दौरान रस्सा टूट गया और मोटर पंप चानक के गटर में फंस गया. रस्सा टूटने की वजह से कार्य कर रहे सीसीएल कर्मी कीरथ दास, लक्ष्मण दास, शहाबुद्दीन अंसारी, मजरूल हक आंशिक रूप से घायल हो गए. इसके कुछ घंटे बाद चानक के पास से सामग्रियों को हटाने व केबल समेटने के काम पहुंचे ढुलू साव घायल हो गए.

सूचना पर पहुंचे अधिकारी

घटना की सूचना पर परियोजना पदाधिकारी जीएस मीणा, सीसीएल अधिकारी एलबी सिंह, सेफ्टी अफसर राजीव पटेल, फोरमैन इंचार्ज हासिम अंसारी, दिलीप पासवान अस्पताल पहुंचे और इलाज की व्यवस्था करायी. सीसीएल सूत्रों के मुताबिक तीन दिन पहले सबमर्सेबल मोटर की रिपेयरिंग कर मोटर को चानक में डाला गया था. तकनीकी गड़बड़ी के कारण पानी की आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी. पुन: शनिवार को पंप निकाला जा रहा था. मोटर को चानक से निकालने और डालने के लिए क्रेन और मजदूरों की जरूरत होती है. पीओ श्री मीणा ने बताया कि बताया कि मोटर पंप चानक के गटर में फंसा हुआ है, जिसे सुरक्षित तरीके से निकालने की कार्ययोजना बनायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel