करमजोरा मोड़ स्थित सिद्धो-कान्हू मोड़ पर सोमवार को हूल दिवस पर कार्यक्रम हुआ. आयोजन कमेटी के सदस्यों के साथ मुख्य अतिथि बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू, सांसद प्रतिनिधि जय प्रकाश मंडल, देवन बेसरा, मो सिराज, सुरेंद्र मंडल, मंजू मरांडी सहित अन्य अतिथियों ने सिद्धो-कान्हू के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.
सांसद प्रतिनिधि ने भी लोगों को किया संबोधित
सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश मंडल ने भी संबोधित किया. कहा कि आज हमलोगों को एकजुट होकर अधिकार के लिए आवाज बुलंद करने की जरूरत है. मौके पर दानियाल सोरेन, शिबू मुर्मू सहित ग्रामीण उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है