जमुआ-चकाई मुख्य मार्ग पर चतरो स्थित हटिया मोड़ से लेकर पुलिस पिकेट तक जगह जगह जलजमाव से आवागमन में हो रही परेशानी को देखते हुए शुक्रवार को सेवानिवृत्त चौकीदार रामप्रसाद सिंह व झामुमो नेता पवन सिंह के नेतृत्व में श्रमदान कर सड़क पर नाले के किनारे की मिट्टी हटायी गयी. झामुमो नेता ने बताया कि जलजमाव से सड़क टूटने लगी है. इसे देखते हुए हटिया मोड़ के पास नाला के किनारे की मिट्टी की सफायी की गयी. इधर, झामुमो नेता, सेवानिवृत्त चौकीदार, ग्रामीण मुरारी ठाकुर, रितेश सिंह, अशोक बरनवाल, मनोज गुप्ता आदि ने पथ निर्माण विभाग से अभियान चलाकर सड़क के किनारे बने नाले के छिद्र के पास जमा मिट्टी को हटवाने की मांग की है. कहा कि छिद्र से पास मिट्टी भर जाने के कारण तेज बारिश होने पर सड़क में एक से डेढ़ फीट पानी जमा हो जाता है. जलजमाव के बाद सड़क पर आवागमन करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है