बगोदर-हजारीबाग रोड पर स्थित सुप्रसिद्ध हरिहरधाम मंदिर परिसर में चंडीगढ़ की छात्राओं की टोली ने शनिवार को प्राचीन कला पर आधारित चित्रकारी की. इस दौरान छात्राओं ने हरिहरधाम मंदिर में बने 65 फीट ऊंचे शिवलिंग को अपने कार्डबोर्ड पर आंका. दस से अधिक छात्राओं की टोली ने मंदिर परिसर के हनुमान मंदिर और पूरे परिसर को पेंटिंग के माध्यम से कार्ड बोर्ड में की. टीम में शामिल छात्रों ने बताया कि वह आर्ट्स ऑफ नेचर के जरिये चित्रों बनाती हैं. पेंटिंग में वह प्राकृतिक रंगों का प्रयोग रती हैं. झारखंड में छिपी खूबसूरती को चित्रों के माध्यम से लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया जाता है. बनायी गयी पेंटिंग में प्रकृति के हरे भरे दृश्यों को प्रस्तुत किया जाता है.छात्राएं अन्य राज्यों से होते हुए हरिहरधाम मंदिर पहुंची. कहा कि चित्रों की प्रदर्शनी भी लगायी जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है