22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :करोड़ों की लागत से अनुमंडलीय अस्पताल बनकर तैयार, उद्घाटन का है इंतजार

Giridih News :लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर बगोदर-सरिया अनुमंडल क्षेत्र के बागोडीह में लगभग 23 करोड़ रुपये की लागत से अनुमंडल स्तरीय अस्पताल बनकर तैयार है. भवन निर्माण के साथ-साथ सारे मशीन का इंस्टॉलेशन का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है. आवश्यकतानुसार फर्नीचर भी लगाए जा चुके हैं. अब लोग इसके उद्घाटन की बाट जोह रहे हैं.

सरिया में सरकारी चिकित्सा सुविधा का है लोगों को इंतजार

लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर बगोदर-सरिया अनुमंडल क्षेत्र के बागोडीह में लगभग 23 करोड़ रुपये की लागत से अनुमंडल स्तरीय अस्पताल बनकर तैयार है. भवन निर्माण के साथ-साथ सारे मशीन का इंस्टॉलेशन का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है. आवश्यकतानुसार फर्नीचर भी लगाए जा चुके हैं. अब लोग इसके उद्घाटन की बाट जोह रहे हैं. आधुनिक संसाधनों से युक्त इस अस्पताल का संचालन प्रारंभ होने से लगभग 6 लाख की आबादी को इसका लाभ मिलेगा. बताते चलें कि इसका शिलान्यास 15 जुलाई 2023 को किया गया था. अस्पताल में आधुनिक संसाधन उपलब्ध कराये गये हैं. इनमें मुख्य रूप इस दो मंजिला अस्पताल भवन में जनरल ओपीडी के साथ-साथ दंत चिकित्सा विभाग, चर्म रोग विभाग, शिशु रोग विभाग, ईएनटी विभाग, मेडिसिन विभाग, जनरल मेडिसिन, एक्स-रे, ओपीडी, आईसीयू, एचडीयू, लेबर रूम, रेड जॉन, एल्लो जोन, कैंटीन, ऑपरेशन थिएटर, लैबोरेट्री, नेत्र विभाग, सर्जिकल विभाग, ब्लड बैंक आदि की आधुनिक सुविधा से युक्त इस भवन का निर्माण किया गया है. 50 बेड से युक्त इस अनुमंडल स्तरीय अस्पताल भवन में दो लिफ्ट, रैंप, पार्किंग जोन, अटेंडेंट वेटिंग जॉन व फुल एसी भवन का निर्माण भी किया गया है. इसके अलावा यहां कार्यरत डॉक्टर, नर्स एवं फोर्थ ग्रेड कर्मचारी के लिए कई क्वार्टर निर्माण का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है. वह भी आधुनिक सुविधाओं से युक्त है.

सरिया प्रखंड में चिकित्सा व्यवस्था का है घोर अभाव

वर्तमान में सरिया प्रखंड में चिकित्सा व्यवस्था मानो नहीं के बराबर है. यहां के लोग एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भरोसे हैं. वर्तमान में यह अस्पताल सुबह 9:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक संचालित होता है, जो आयुष चिकित्सक के भरोसे है. मिली जानकारी के अनुसार अनुमंडल अस्पताल के प्रारंभ हो जाने से 24 घंटे पूरे विधानसभा क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा के क्षेत्र का लाभ मिल पाएगा. यहां चिकित्सकीय परामर्श के साथ-साथ ऑपरेशन एवं जांच की सुविधा भी निःशुल्क उपलब्ध करायी जाएगी. वर्तमान तबीयत खराब होने पर यहां के लोगों को इलाज के लिए गिरिडीह, हजारीबाग, कोडरमा, धनबाद, रांची जैसे बड़े शहरों की ओर रुख करना पड़ता है.

संवेदक ने विभाग को हैंडओवर कर दिया है : चिकित्सा प्रभारी

इस संबंध में सरिया के चिकित्सा प्रभारी डॉ रजनीकांत ने बताया कि संवेदक निरंजन राय द्वारा अनुमंडल अस्पताल भवन के संपूर्ण निर्माण (इंस्ट्रूमेंट युक्त) के बाद अप्रैल महीने में ही विभाग को हैंडओवर कर दिया गया है. उपायुक्त की अनुशंसा के बाद सिविल सर्जन द्वारा चिकित्सक व चिकित्सा कर्मियों की बहाली करवारकर अविलंब इसे प्रारंभ किया जाएगा,.जिसका लाभ स्थानीय लोग ले सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel