करोडों की लागत से बने सरकारी डिग्री कॉलेज को लेकर बगोदर क्षेत्र के लोगों के लिए अच्छी खबर हैं. इसे चालू करने को लेकर शनिवार को विनोबा भावे विश्वविद्यालय की टीम ने इसका निरीक्षण और गठित जांच समिति द्वारा जांच किया है. बता दें कि पीआइयू गिरिडीह के द्वारा नवनिर्मित डिग्री कॉलेज भवन को हस्तगत लेने का अनुरोध विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग से किया गया था. कमेटी ने बिजली, पानी समेत अन्य सुविधाओं की जांच कर ली है. रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद इस डिग्री कॉलेज को खोलने की दिशा में पहल की जायेगी. मौके पर प्रो मिथलेश कुमार सिंह, कुलानुशासक डॉ गंगा नंद सिंह, अंग्रेजी विभाग के डॉ नवीन चंद्रा, भौतिकी विभाग के अरविंद कुमार सिंह, जूनियर इंजीनियर सिविल रिजवान अहमद मौजूद थे.
आवंटन के अभाव में अभी बचे हैं कुछ कार्य
हालांकि इस दौरान यह भी बात सामने आयी है कि आवंटन के अभाव में अंतिम कार्य शेष हैं. जल्द ही इन्हें पूरा करने की बात कही जा रही है. बता दें कि बगोदर के मंझलाडीह में पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह की पहल पर सरकारी डिग्री कॉलेज की स्वीकृति हुई थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है