सिहोडीह के अर्धनिर्मित मकान में घटी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह स्थित शिव मुहल्ला में चोरी की घटना सामने आयी है. घर के मालिक घनश्याम प्रसाद वर्मा ने मंगलवार की दोपहर मुफस्सिल थाना में इस संबंध में मामला दर्ज कराया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्मा अपने सिहोडीह स्थित प्लॉट पर एक मकान का निर्माण कार्य करवा रहे हैं. पांच मई को वे एक पारिवारिक शादी समारोह में भाग लेने अपने गांव तिलैया गए हुए थे. उसी रात अज्ञात चोरों ने उनके अर्धनिर्मित घर में सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर खिड़की को तोड़कर घर के अंदर दाखिल हुए और करीब दो क्विंटल छड़, एक पंखा, बड़ी गैस टंकी, गैस चूल्हा, बर्तन और एक पानी मोटर सहित कई कीमती सामान लेकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही वर्मा ने थाना पहुंचकर एफआईआर दर्ज करवाई. उन्होंने पुलिस प्रशासन से चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी करने और चोरी गए सामान की बरामदगी करने की मांग की है. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्यवाही की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है