झारखंडधाम में इस बार लग्न 611 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे
देवाधिदेव महादेव की पवित्र नगरी झारखंडधाम में इस वैवाहिक लग्न में 611 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे. मंदिर प्रबंधन समिति के अनुसार जनवरी से 12 जून के बीच यहां काफी शादियां हुईं. विवाह के कम मुहूर्त होने के बाद भी यहां अपेक्षाकृत अधिक विवाह हुए. जनवरी से मार्च के बीच दो सौ जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे, जबकि 20 मार्च से लेकर 12 जून तक 411 शादियां हुईं. पंडितों के अनुसार अब 21 नवंबर से पुनः यहां विवाह का लग्न शुरू होगा. खर्चीली शादियों से हटकर झारखंडधाम में बिलकुल सादगी और शांति के वातावरण में वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न होते हैं. यही कारण है कि यहां दूरदराज से आकर वर-वधू पक्ष के लोग यहां विवाह करवाते हैं.मंदिर प्रबंध समिति ने की आय-व्यय पर चर्चा
इधर, शुक्रवार को मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक हुई. इसमें शादियों में हुई आमदनी का लेखा जोखा लिया गया. निर्णय लिया गया कि इस आमदनी से झारखंडधाम में भव्य दुर्गा मंडप का निर्माण कराया जायेगा. बैठक में अध्यक्ष नरेश पंडा, सचिव नकुल पंडा, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर पंडा, उपमुखिया अंबिका पंडा, सुंदर पंडा, राहुल पंडा सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है