Giridih News : गिरिडीह कोलियरी क्षेत्र के लोअर बनियाडीह में शुक्रवार की दोपहर को तेज रफ्तार टोटो ने पैदल जा रही अकदोनी की पिंकी देवी को धक्का मार दिया. इसमें वह घायल हो गयी. वह बनियाडीह में ही एक छोटी दुकान चलाती है. पिंकी ने बताया कि वह बनियाडीह से दवा लेकर सड़क किनारे से जा रही थी. इस दौरान तेज रफ्तार से टोटो ने सामने से धक्का मार दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चालक मोबाइल पर बात करते हुए टोटो चला रहा था. बनियाडीह बजरंगबली मंदिर के समक्ष टर्निंग के पास टोटो ने महिला के पैर पर वाहन चढ़ा दिया. इसके बाद टोटो अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना के बाद स्थानीय लोग जमा हो गए. घायल महिला को दूसरे टोटो से इलाज के लिए गिरिडीह अस्पताल भेज दिया. स्थानीय लोगों ने कहा कि सड़क बनने के बाद बनियाडीह में टेंपो-टोटो व ट्रैक्टर तेज रफ्तार से गुजरते हैं. इससे हमेशा हादसे होने की संभावना बनी रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है