बगोदर थाना क्षेत्र बिहारो गांव में पेड़ से झूलते हुए युवक का शव बरामद बगोदर पुलिस ने शनिवार की शाम में जब्त किया. युवक की पहचान सुरेश मंडल (40) के रूप में हुई. उसने बिहारो के महादानीय के पास महुवा पेड़ में फांसी लगा लगी. लोगों की नजर झूलते हुए सुरेश मंडल पर पड़ी. सूचना पर लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना पर बगोदर पुलिस बिहारो गांव पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक मुंबई में मजदूरी का काम करता था. डेढ़ माह पहले ही घर लौटा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है