Giridih News : गिरिडीह शहरी क्षेत्र के विश्वनाथ नर्सिंग होम के डॉक्टर पर फिर एक बार लापरवाही का आरोप लगा है. जमुआ प्रखंड निवासी 35 वर्षीय धनेश्वर दास की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक की पत्नी रिंकी देवी ने आरोप लगाया कि इलाज में लापरवाही के कारण उनके पति की जान गयी. धनेश्वर का इलाज आयुष्मान योजना के तहत चल रहा था. ऑपरेशन के बाद उसकी तबीयत बिगड़ी, वेंटिलेटर पर रखने और खून चढ़ाने के बाद भी उसे नहीं बचाया जा सका. घटना की जानकारी मिलते ही माले नेत्री मीना दास और नेता राजेश सिन्हा हॉस्पिटल पहुंचे. उन्होंने आरोप लगाया कि आयुष्मान योजना का दुरुपयोग कर कई हॉस्पिटल सिर्फ पैसा कमा रहे हैं. भीम सेना के नेता उज्ज्वल रावण ने भी परिवार को न्याय दिलाने की मांग की. हॉस्पिटल प्रबंधन ने इलाज में लापरवाही से इनकार करते हुए 50 हजार रुपये सहायता राशि मृतक परिवार को दी. इसके बाद शव को पैतृक गांव ले जाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है