Giridih News :गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के भरखर निवासी भोला महतो के 32 वर्षीय पुत्र सुरेश महतो की मौत चेन्नई में बुधवार को हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. सुरेश घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था. वह चेन्नई में श्रीनिवास इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स प्रालि में काम करता था. जानकारी के अनुसार पांच जुलाई को सुरेश हाइटेंशन टावर में करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गयी. वह अपने पीछे पत्नी मालो देवी, पुत्री खुशबू कुमारी (10) नीतू कुमारी (06) और पुत्र सुभाष कुमार (01) समेत बुजुर्ग माता-पिता को छोड़ गया है. घटना की सूचना मिलते ही प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करनेवाले सिकंदर अली ने मृतक के घर पहुंचकर संवेदना व्यक्त की. कहा कि राज्य के विभिन्न क्षेत्र से लगातार ऐसी सूचना मिल रही है. इसके बाद भी सरकार रोजगार की पुख्ता व्यवस्था कर रही है. युवा पलायन को मजबूर हैं. सुरेश अपने पीछे पत्नी मालो देवी, पुत्री खुशबू कुमारी (10) नीतू कुमारी (06) और पुत्र सुभाष कुमार (01) समेत बुजुर्ग माता-पिता को छोड़ गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है