28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, सड़क जाम

Giridih News: रविवार को ट्रक की चपेट आने से बेलाटांड़ का युवक हो गया था गंभीर रूप से घायल

Giridih News: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेरगी गांव के पास रविवार को हुए सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान सोमवार की रात मौत हो गयी. इसके बाद आक्रोश में ग्रामीणों ने देर रात बेरगी के पास सड़क जाम कर दिया. बाद में पुलिस पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम खत्म कराया. मंगलवार को पोस्टमार्टम के शव को गांव लाया गया तो परिजनों में चीख-पुकार मच गयी. बता दें कि गांडेय थाना क्षेत्र के बेलाटांड़ निवासी मुकेश कुमार वर्मा(30 वर्ष) बीते रविवार को डोमापहाड़ी से काम करने के बाद मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहा था, तभी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेरगी गांव के समीप एक ट्रैक्टर लदे ट्रक की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गये. इधर, गंभीर से घायल युवक को गिरिडीह से बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर किया गया, जहां एक निजी अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखकर उसका इलाज किया जा रहा था. हालांकि घटना की खबर जैसे ही गांव के लोगों को हुई, तो ग्रामीणों ने सोमवार को गिरिडीह-गांडेय मुख्य मार्ग को करीब दो घंटे तक जाम कर दिया था और इलाज में जो पैसा खर्च हो रहा था, उनकी मांग कर रहे थे. ग्रामीणों ने जिस ट्रक से टक्कर हुई थी, उसे अपने कब्जे में ले लिया था. सूचना पर मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर दोपहर में जाम हटवाया. घायल युवक की इलाज के दौरान सोमवार की रात मौत होने की खबर जैसे ही ग्रामीणों को मिली, इलाके में फिर से तनाव का माहौल बन गया. देर रात युवक की मौत की सूचना मिलने पर ग्रामीण एक बार फिर आक्रोशित होकर सड़क पर उतर आये. ग्रामीणों ने हादसे के लिए जिम्मेदार वाहन को अपने कब्जे में ले लिया और सड़क पर हंगामा किया. पुलिस जब वाहन को कब्जे में लेकर थाना ले जाने का प्रयास कर रही थी, तब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. काफी देर तक सड़क पर हंगामा और बहस का माहौल बना रहा. मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों ने स्थिति को संभालने की कोशिश की. काफी समझाने के बाद देर रात ग्रामीण अपने-अपने घर लौट गये. इसके बाद पुलिस ट्रक को जब्त कर थाना ले गयी. इस संबंध में मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि वाहन के मालिक से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल मृत युवक के परिजनों के बयान के आधार पर प्राथमिकी की गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel